नागपुर, 23 अप्रैल : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की. उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इनको हार की हताशा ने गाली गलौज पर उतार दिया है. आप सभी जानते हैं जब-जब पीएम मोदी को गाली पड़ती है, तब-तब बड़ी विजय होती है. ये लोग जितना गाली देंगे, लोग पीएम मोदी को उतना प्यार देंगे. ये सारे के सारे निराश लोग हैं. यह भी पढ़ें : चिराग पासवान ने CM नीतीश के मंत्री महेश्वर हजारी पर साधा निशाना, कहा – ‘उनका परिवार पासवानों के खिलाफ’
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में किया क्या काम किया, एक भी काम बताएं?