मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में एक बड़ी सियासी हलचल होने के आसार दिख रहे हैं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS)-भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन की अटकलों ने राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी राज ठाकरे से हाथ मिला सकती है. सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा चल रही है. दिल्ली में लोकसभा सीट साझा करने को लेकर बात हो सकती है. महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव क्यों नहीं करवाया गया? कांग्रेस के नाना पटोले ने EC पर लगाया भेदभाव का आरोप | Video.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि मनसे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन से एक या दो सीटों की मांग कर रही है. सूत्रों के अनुसार, राज ठाकरे दक्षिण मुंबई और शिरडी लोकसभा सीट चाहते हैं. इस समय राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी दिल्ली में हैं.
अगर सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होती है तो इस गठबंधन में एमएनएस+बीजेपी+शिवसेना-शिंदे गुट+ एनसीपी अजीत पवार गुट) साथ में चुनाव लड़ेंगी.