Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बड़ा झटका, बिहार में NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर BJP से निष्कासित
(Pawan Singh- Photo FB)

Pawan Singh Expelled From BJP: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बड़ा झटका है. बिहार के काराकाट संसदीय सीट से NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पत्र जारी करते हुए पवन सिंह को यह सूचित किया है कि एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर पार्टी से निकाला जा रहा है.

दरअसल  पवन सिंह  को NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने को लेकर समझाया गया. लेकिन पवन सिंह  चुनाव लड़ने पर अड़े रहे और उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला. जिसके बाद पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया. यह भी पढ़े: Pawan Singh Holds Roadshow in Karakat: पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किया रोड शो, समर्थकों ने फूल बरसा कर किया स्वागत (Watch Video)

पवन सिंह बीजेपी से निष्कासित:

बताना चाहेंगे कि पवन सिंह को पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन पवन सिंह ने टिकट वापस कर दिया था. उनकी मांग थी कि उन्हें बिहार से टिकट दिया जाये. लेकिन जब उन्हें बिहार से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने काराकाट संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतर गए.