क्या क्रिस गेल बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार? पढ़ें भगवा कपड़ो में कैरेबियाई खिलाड़ी की वायरल फोटो की सच्चाई
क्रिस गेल की फेक तस्वीरें हुई लीक (Photo Credits: File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019: देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी देश में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षीय दल कांग्रेस (Indian National Congress) के बीच हैं. इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की एक तस्वीर काफी वायरल रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार करेंगे.

जी हां बता दें कि ट्विटर पर चौकीदार संतोषी कुमार झा नामक एक व्यक्ति ने कैरेबियन बल्लेबाज गेल की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा "BJP के स्टार प्रचारक कृष्ण गोयल उर्फ क्रिस गेल भारत पहुच चुके अब होगा धुँआझार प्रचार" इस तस्वीर में गेल भगवा कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने अपने माथे पर एक टीका भी लगा रखा है.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: अनोखा रिकॉर्ड बनाने के लिए आज मैदान में उतरेंगे कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल

वहीं एक दूसरे यूजर्स ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "कृष्णा गोयल ( क्रिस गेल) भारत आ चुके है मोदीजी के प्रचार के लिए ,मंदिर वहीं भव्य बनाएँगे का नारा बुलंद किया.

कैरेबियन बल्लेबाज का एक दूसरा फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भगवा रंग का एक दुपट्टा डाल रखा है, और कैप्शन में लिखा में लिखा गया है- "क्रिस गेल बीजेपी में हुये शामिल.!

बोले -मन्दिर वहीं बनायेंगे.. !!"

बता दें कि इस तस्वीर की जांच करते हुए इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने रिवर्स सर्च में पाया कि दरअसल गेल की ये फोटो, कपड़े की एक कम्पनी के विज्ञापन के लिए खींची गई थी और ये फोटो किंग्स इलेवन पंजाब के फेसबुक पेज पर 2018 में अपलोड की गई थी. इस ओरिजिनल फोटो में गेल के माथे पर भगवा तिलक नहीं लगा है. जाब के सीईओ सतीश मेनन से जब पूछा गया की क्या गेल किसी राजनीतिक पार्टी के लिए कैम्पेनिंग करेंगे तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया.