लोकसभा चुनाव 2019: देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी देश में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षीय दल कांग्रेस (Indian National Congress) के बीच हैं. इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की एक तस्वीर काफी वायरल रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार करेंगे.
जी हां बता दें कि ट्विटर पर चौकीदार संतोषी कुमार झा नामक एक व्यक्ति ने कैरेबियन बल्लेबाज गेल की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा "BJP के स्टार प्रचारक कृष्ण गोयल उर्फ क्रिस गेल भारत पहुच चुके अब होगा धुँआझार प्रचार" इस तस्वीर में गेल भगवा कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने अपने माथे पर एक टीका भी लगा रखा है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: अनोखा रिकॉर्ड बनाने के लिए आज मैदान में उतरेंगे कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल
BJP के स्टार प्रचारक कृष्ण गोयल उर्फ क्रिस गेल भारत पहुच चुके अब होगा धुँआझार प्रचार pic.twitter.com/qwSzECJj0w
— chaukidar santoshi Kumar jha (@Santosh85794999) March 25, 2019
वहीं एक दूसरे यूजर्स ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "कृष्णा गोयल ( क्रिस गेल) भारत आ चुके है मोदीजी के प्रचार के लिए ,मंदिर वहीं भव्य बनाएँगे का नारा बुलंद किया.
कृष्णा गोयल( क्रिस गेल) भारत आ चुके है मोदीजी के प्रचार के लिए ,मंदिर वहीं भव्य बनाएँगे का नारा बुलंद किया. pic.twitter.com/DFr0hySj7h
— Dr ravish dutta (@drravishdutta) March 23, 2019
कैरेबियन बल्लेबाज का एक दूसरा फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भगवा रंग का एक दुपट्टा डाल रखा है, और कैप्शन में लिखा में लिखा गया है- "क्रिस गेल बीजेपी में हुये शामिल.!
बोले -मन्दिर वहीं बनायेंगे.. !!"
क्रिस गेल बीजेपी में हुये शामिल.!
बोले -मन्दिर वहीं बनायेंगे.. !!🚩🚩🚩
😉🤣😂 pic.twitter.com/Cu3L5niS3T
— #चौकीदार Sสtץสm❥ अग्रहरी 🇮🇳🚩 (@SatyamHBK) April 22, 2018
बता दें कि इस तस्वीर की जांच करते हुए इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने रिवर्स सर्च में पाया कि दरअसल गेल की ये फोटो, कपड़े की एक कम्पनी के विज्ञापन के लिए खींची गई थी और ये फोटो किंग्स इलेवन पंजाब के फेसबुक पेज पर 2018 में अपलोड की गई थी. इस ओरिजिनल फोटो में गेल के माथे पर भगवा तिलक नहीं लगा है. जाब के सीईओ सतीश मेनन से जब पूछा गया की क्या गेल किसी राजनीतिक पार्टी के लिए कैम्पेनिंग करेंगे तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया.