नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. हालांकि, इंडिया गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है. मतगणना के दो घंटे पूरे हो चुके हैं और रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 295 सीटों पर बढ़त के साथ आगे है जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) 225 सीटों पर आगे है. रूझानों में पीएम म्मोदी वाराणसी से आगे चल रहे हैं. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सुल्तानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पीछे हैं. Sensex Update: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2,713 अंक फिसला.
सुबह 11 बजे तक चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी 234 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 94 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है. TMC 23 सीटों पर आगे चल रही है. AAP 4 सीटों पर आगे चल रही है.
यहां देखें राज्यों का हाल
बिहार में NDA आगे
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर मंगलवार को वोटों की गिनती जारी है. प्रारंभिक रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त बना चुकी है. प्रारंभिक रुझानों में 29 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी 9 सीटों पर आगे है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश में मुकाबला कड़ा
निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ पर दिये गये आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीट पर अब तक मिले रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार 40 सीट पर और उसका सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल दो सीट पर बढ़त बनाये हुए है. ‘इंडिया’ के घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी 29 सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं. इसके अलावा ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस सात सीट पर आगे है.
दिल्ली में बीजेपी पांच, 'इंडिया' ब्लॉक दो सीट पर आगे
पिछले दो लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटें जीतने वाली भाजपा अब तक की मतगणना में राज्य में पांच सीटों पर आगे चल रही है. विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज फिलहाल नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती से पीछे चल रही हैं.
महाराष्ट्र में कड़ी टक्कर
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. शुरुआती मतगणना रुझानों के अनुसार, महायुति 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमवीए 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सांगली में एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.
मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी
मध्य प्रदेश में मंगलवार को 29 सीट के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 29 सीट पर आगे है.
हरियाणा
ह रियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में से कांग्रेस छह सीट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट पर आगे है.
कर्नाटक
कर्नाटक में 28 लोकसभा सीट के लिए मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सीट जबकि कांग्रेस आठ तथा जनता दल (सेक्युलर) तीन सीट पर आगे हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नौ सीट पर तथा कांग्रेस दो सीट पर आगे है.
झारखंड
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांच सीट पर, जबकि कांग्रेस दो सीट पर और ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी एक सीट पर आगे है.
असम
असम में 14 लोकसभा क्षेत्रों में से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) तथा यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) नौ सीट पर आगे हैं. कांग्रेस के चार और एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की मतणगना में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मंगलवार को कांटे की टक्कर हो रही है. डाक मतपत्रों की गिनती के शुरुआती चरण के बाद तृणमूल 19 सीट सीट पर जबकि भाजपा 17 सीट पर आगे है.
उत्तराखंड
रूझानों में बीजेपी सभी 5 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. रूझान नतीजों में तब्दील होते हैं और बीजेपी उत्तराखंड में एक बार फिर इतिहास दोहरा देगी. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों जीती थीं.
पंजाब
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआत रुझानों में कांग्रेस छह सीटों पर और आम आदमी पार्टी (आप) चार सीटों पर आगे हैं.