EVM को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, साइबर सेल जांच में जुटी
EVM को लेकर अफवाह प्रसारित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (File Photo)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों के ठीक पहले ईवीएम मशीन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि चुनाव आयोग (Election Commission) ने ईवीएम से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने की गुंजाइश को नाकारा है. साथ ही लोगों से ईवीएम को लेकर फैलाई जा रही झूठे संदेशों के प्रति भी आगाह किया है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर फर्जी सूचना फैलाई थी.

जानकारी के मुताबिक ईवीएम मशीन में हेराफेरी की झूठी सूचना फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने जौनपुर जिले और आजमगढ़ जिले से दो युवकों पकड़ा है. दोनों आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल मामलें की जांच साइबर सेल कर रही है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े- EVM पर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग ने जनता से की अपील- स्ट्रांग रूम में सबकुछ सुरक्षित, घबराएं नहीं और विश्वास रखें

आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के पहले ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने के संबंध में भ्रामक सूचना पोस्ट करने के मामलें में कार्यवाई की गई है. इस पोस्ट में दावा किया गया था कि कई जगह ईवीएम पकड़े गए है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके कारण सौहार्द और शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना के चलते मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, एक आरोपी को जौनपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक के जरिए ईवीएम की सुरक्षा ड्यूटी और मशीन बदलने की भ्रामक सूचना फैलाई. जबकि इलाके के किसी भी मतदान केंद्र पर ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था.