लोकसभा चुनाव 2019 वोटर सर्वे, यूपी में नहीं बना महागठबंधन तो NDA जमा सकती है 300 सीटों पर कब्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. इसी बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक हलकों में जोड़-तोड़ का गणित अभी से शुरू हो गया है. सत्ता में काबिज बीजेपी एक ओर जहां दोबारा सत्ता में आने के लिए हर दांव पेंच आजमा रही है तो वहीं दूसरी तरफी विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी को आईना दिखाने में जुटी हुई हैं. चुनावी मौसम के दस्तक देते ही जनता से लुभावने वादों का सिलसिला शुरू हो गया है और राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

बता दें कि साल 2018 अपने आखिरी पड़ाव पर है और लोकसभा चुनाव होने में अभी करीब 5 महीने का वक्त है. ऐसे में देश के मतदाताओं का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी वोटर सर्वे कराया है.

यूपी में नहीं बना महागठबंधन तो?

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अगर यूपी में महागठबंधन नहीं बनता है तो ऐसे में एनडीए को बड़ा फायदा मिल सकता है. वोटर सर्वे के मुताबिक अगर यूपी में महागठबंधन नहीं बनता है तो एनडीए करीब 300 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमा सकती है.

सर्वे के मुताबिक गठबंंधन न बनने की स्थिति में एनडीए को 70 सीटें, यूपीए को 2 सीट, एसपी को 4 सीट और बीएसपी को 4 सीट मिल सकती है. लेकिन अगर गठबंधन बनता है तो कुल लोकसभा सीटों में से एनडीए को 31, यूपीए को 5 और महागठबंधन को 44 सीटें मिलने की संभावना है.

बिहार

एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में सीएम नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाने के चलते एनडीए को 34 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि यूपीए को 6 सीटें मिलने का अनुमान है.

महाराष्ट्र

बात करें महाराष्ट्र की तो सर्वे के अनुसार, अगर शिवसेना एनडीए के साथ और एनसीपी यूपीए के साथ मैदान में उतरती है तो ऐसे में महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में एनडीए की झोली में 28 और यूपीए की झोली में 20 सीटें जा सकती हैं.

अगर महाराष्ट्र में सभी पार्टियां अलग-अलग लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतरती हैं तो ऐसे में बीजेपी को 23, शिवसेना को 5, कांग्रेस को 14 और एनसीपी को 6 सीटें मिल सकती है. यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के हाथों में आ सकती है सत्ता की कमान, जानें क्या कहतें हैं प्री-पोल सर्वे के नतीजे

मध्य प्रदेश

देश में कराए गए इस वोटर सर्वे के अनुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश लोकसभा की कुल 29 सीटों में बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती है.

राजस्थान

राजस्थान में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 25 है. ऐसे में सर्वे के अनुसार, बीजेपी के खाते में 17 सीटें और कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.

पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. वोटर सर्वे के अनुमान के मुताबिक, बीजेपी को यहां 9 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट और टीएमसी को 32 सीटों पर जीत मिल सकती है.

ओडिशा

सर्वे के अनुसार बीजेपी को ओडिशा में फायदा होता नजर आ रहा है. यहां लोकसभी सीटों की संख्या 21 है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी को 12, कांग्रेस को 3 और बीजेडी को 6 सीटें मिल सकती हैं.

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक लोकसभा सीटों की बात करें तो दक्षिण भारत की कुल 129 लोकसभा सीटों में एनडीए को 20,यूपीए को 34 और अन्य को 75 सीटें मिल सकती हैं.

क्या कहते हैं आंकडें ? 

कुल लोकसभा सीटों की संख्या 543 है और मौजूदा गठबंधन के लिहाज से देखा जाए तो एनडीए को 300 सीटें, यूपीए को 116 सीटें और अन्य को 127 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वें के हिसाब से 56 फीसदी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी बेस्ट पीएम हैं, जबकि 36 फीसदी लोगों की मानना है कि राहुल गांधी बेस्ट पीएम बन सकते हैं.