बुंदेलखंड: कोरोना संकट के बीच सुरत से 1205 प्रवासी मजदूरों को लेकर बांदा आई विशेष ट्रेन
प्रवासी मजदुर (Photo Credits: ANI)

बांदा (उप्र). गुजरात के सुरत में फंसे 1,205 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन गुरुवार सुबह बांदा आ गई है. रेलवे स्टेशन में ही थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद इन मजदूरों को सरकारी बसों से उनके गांव के नजदीकी आश्रय स्थल के लिए रवाना किया गया. चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त (कमिश्नर) गौरव दयाल ने बताया कि गुजरात के सुरत महानगर में फंसे 1,205 प्रवासी मजदूरों के जत्थे को एक विशेष श्रमिक ट्रेन बुधवार को दोपहर बाद वहां से रवाना हुई थी, जो गुरुवार को सुबह पौने सात बजे बांदा रेलवे स्टेशन आ पाई है.

उन्होंने बताया, "इस ट्रेन में सबसे ज्यादा 991 मजदूर बांदा जिले के विभिन्न गांवों के सवार थे, जबकि फतेहपुर के 54, हमीरपुर-महोबा के 38 और चित्रकूट जिले के 122 प्रवासी मजदूर थे. इन सभी मजदूरों को उनके नजदीकी आश्रय स्थल भेजने के लिए 48 सरकारी बसें लगाई गई हैं." यह भी पढ़े-बंगलौर, सूरत, हैदराबाद और जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन

वहीं, अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना पर बुधवार देर रात पूरी तैयारी कर ली गई थी. गुरुवार सुबह जैसे ही पौने सात बजे ट्रेन बांदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर रुकी, तुरंत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सेनिटाइज्ड सरकारी बसों से पहले बाहरी जनपदों के मजदूरों को रवाना किया गया, फिर बांदा जिले की विभिन्न तहसीलों में बनाए गए आश्रय स्थलों में स्थानीय मजदूरों को भेजा गया. उन्होंने बताया, "फलहाल सभी मजदूर 14 दिनों तक इन आश्रय स्थलों में ही एकांतवास में रहेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार उनकी निगरानी करेंगे."