Close
Search

पंजाब: पुलिसकर्मियों पर हमला कर ASI का हाथ काटने के सिलसिले में 9 निहंग सिख गिरफ्तार, बंदूक और पेट्रोल बम बरामद

पंजाब के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देश Vandana Semwal|
+%E0%A4%95%E0%A4%B0+ASI+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A5+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+9+%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%82%E0%A4%97+%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%96+%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0%2C++%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%95+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%AA%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%B2+%E0%A4%AC%E0%A4%AE+%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A6', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">
देश Vandana Semwal|
पंजाब: पुलिसकर्मियों पर हमला कर ASI का हाथ काटने के सिलसिले में 9 निहंग सिख गिरफ्तार,  बंदूक और पेट्रोल बम बरामद
घटना स्थल की तस्वीर (Photo Credits-ANI)

पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में कर्फ्यू के दौरान निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने पुलिस टीम पर हमला किया. इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह (ASI Harjeet Singh) का हाथ कट गया है तो कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई हरजीत सिंह की पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी की जा रही है. एसएसपी पटियाला मंदीप सिंह ने बताया, हमले के सिलसिले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से बंदूक और पेट्रोल बम सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं. घटना रविवार सुबह की है. पटियाला की सनौर सब्जी मंडी के पास निहंग सिखों की पुलिस वालों से तकरार हो गई, इस बीच निहंग सिंखों ने पुलिस वालों के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई का हाथ काट दिया गया. वहीं अन्य तीन और पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

पूरे मामले में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, इस हमले में एक ASI का हाथ कट गया और 6 घायल हो गए. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया है. सीएम ने पंजाब पुलिस कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति से निपटने के लिए सख्त तरीके से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पंजाब पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार-

ASI हरजीत सिंह की हो रही है सर्जरी-

दरअसल पटियाला सब्जी मंडी के बाहर निहंग खरीददारी के लिए आए थे. तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. इस पर पुलिस और निहंग सिखों के बीच बहस हो गई. इस बीच निहंगों ने पुलिस पर यह हमला किया. निहंगों ने पुलिस नाके को अपनी गाड़ी से उड़ा दिया. पुलिस ने गाड़ी घेरी तो तलवारों और धारदार हथियारों से पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिस ने आरोपी निहंगों को गिफ्तार कर लिया है. इन सब पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो गया है.

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया, "तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का हाथ काट डाला गया. पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है.”

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण लॉकडाउन लागू है. पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात है.  इस बीच पुलिस पर हमले के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. पंजाब के पटियाला में निहंगों द्वारा पुलिस पर किया गया हमला अत्यंत क्रूर और अमानवीय है. इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ निहंगों ने काट दिया था. उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी की जा रही है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly