नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिन लॉकडाउन लगाया है. जो 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की है. वहीं ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए लागू कर दिया है. वहीं इसी कड़ी में एक और राज्य नाम भी जुड़ गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी अपने राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. चंद्रशेखर राव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया, क्योंकि कैबिनेट का मानना है कि केवल इसी से कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 503 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 393 सक्रिय मामले हैं और 96 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक 14 लोगों की मौत भी हुई है. तेलंगाना से पहले ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. बता दें कि पीएम मोदी कोविड-19 महामारी से सामना करने में नागरिकों और सरकारी विभागों की सहायता के लिए तेलंगाना सरकार ने शनिवार को ‘टी कोविड-19’ ऐप शुरु किया है. यह भी पढ़े: Coronavirus: लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब नहीं खैर! महाराष्ट्र पुलिस ने मंगाई अतिरिक्त सुरक्षा बल
तेलंगाना में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन:
Lockdown in Telangana to be extended till April 30: Telangana CM K Chandrasekhar Rao pic.twitter.com/EQKbz8V9VK
— ANI (@ANI) April 11, 2020
गौरतलब हो कि तेलंगाना में कोरोना वायरस के 503 मामले सामने आए हैं. इसमें 393 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 96 लोगों ठीक हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर तेलंगाना में सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है. वहीं पूरे देश में अब तक कोरोना से 242 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं कोविड- 19 से संक्रमित लोगों की संख्या 7529 पहुंच गई है.