तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. अभी यहां 1.5 लाख से अधिक कोविड-19 (COVID-19) के सक्रिय मरीज हैं. हालात को काबू में करने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (Pinarayi Vijayan) ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत राज्यभर में 8 मई से 16 मई तक कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे. Bihar: कोरोना को हराने के लिए इस भाई-बहन ने लॉन्च की वेबसाइट, COVID पेशंट डॉक्टर्स से ले रहे हैं मुफ्त सलाह
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा “कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.” विजयन ने मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 की दूसरी लहर को अपने चरम पर पहुचने में अभी कुछ और दिन लगेंगे. साथ ही आशंका जतायी कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है. तब उन्होंने बताया था कि राज्य में संक्रमण की दर 26 फीसदी से ज्यादा है, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोत्तरी दर्ज होने की आंशका है.
उल्लेखनीय है कि केरल में कोविड-19 के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के बीच राज्य सरकार ने जमीनी हालत से निपटने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों और सरकारी अधिकारियों की तैनाती कर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ उपायों को मजबूत करने का फैसला किया है.
Lockdown to be imposed in the state from 6 am on May 8 to May 16, in wake of the surge in COVID-19 cases in the second wave: Kerala CM Pinarayi Vijayan
(file photo) pic.twitter.com/16N1wY47It
— ANI (@ANI) May 6, 2021
केरल में तेजी से फैल रहा कोविड
सीएम पिनरई विजयन ने कहा कि राज्य बहुत गंभीर स्थिति से गुजर रहा है और कोविड-19 बहुत तेजी से फैल रहा है. स्थिति को गंभीर करार देते हुए उन्होंने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि वार्ड स्तर की समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिये जा रहे हैं तथा इलाके के मेडिकल छात्रों को त्वरित प्रक्रिया टीम में शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की एजेंसियों और राजनीतिक दलों के अलावा निजी एजेंसियों को भी राहत कार्य में काम करने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि राज्य में लॉकडाउन जैसी कठोर पाबंदी पहले से ही लागू है.
एक दिन में आए 41,953 कोरोना केस
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है. राज्य सरकार ने बताया कि 24 घंटे में 23,106 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,43,932 हो गई है जिनमें से 13.62 लाख संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है और इसकी वजह से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. इस लिए राज्य सरकार ने केंद्र से भी मदद मांगी है.
एर्णाकुलम में सबसे अधिक संक्रमित
राज्य में गत 24 घंटे में 58 और मरीजों की मौत होने के साथ अब तक यहां महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,565 हो गई है. सरकार के मुताबिक इस समय राज्य में 3,75,658 मरीज उपचाराधीन है और जांच किए जा रहे नमूनों के अनुपात में संक्रमण की दर 25.69 प्रतिशत है. सरकार के मुताबिक एर्णाकुलम में सबसे अधिक 6,558 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि कोझिकोड में 5,180, मलाप्पुरम में 4,116, त्रिशूर में 3,731, तिरुवनंतपुरम में 3,727 और कोट्टयम में 3,432 नए मामले आए. (एजेंसी इनपुट के साथ)