New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team, 1st T20I Match Video Highlights: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 28 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आठ रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका (Charit Asalanka) कर रहे हैं. New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड
यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स:
पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 39 रन के स्कोर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान डेरिल मिशेल ने 42 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. डेरिल मिशेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 59 रन बनाए.
दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को बिनुरा फर्नांडो ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से बिनुरा फर्नांडो, महेश थीक्षाना और वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. बिनुरा फर्नांडो, महेश थीक्षाना और वानिंदु हसरंगा के अलावा मथीशा पथिराना ने एक विकेट लिए. श्रीलंका की टीम को यह यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 81 गेंदों पर ताबड़तोड़ 121 रन जोड़ दिए. श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 90 रनों की आतिशी पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान पथुम निसांका ने 60 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. पथुम निसांका के अलावा कुसल मेंडिस ने 46 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं रहा.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को जैकब डफी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जैकब डफी के अलावा मैट हेनरी और ज़ैकरी फ़ॉल्क्स ने दो-दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार यानी 30 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा.