VIDEO: 'पालतू तोता हो गया गुम, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 5 हजार का ईनाम', मुरादाबाद की महिला ने शहर में लगवाएं पोस्टर, वीडियो आया सामने
Credit-(X ,@News1IndiaTweet)

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: कई लोग अपने पालतू जानवरों से काफी प्यार करते है. अगर वह गुम हो जाएं तो ये परेशान हो जाते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सामने आया है. जहां पर एक परिवार का पालतू तोता कही चला गया. जिसके कारण महिला काफी परेशान है. इस तोते को ढूंढ़कर लानेवाले को इस महिला ने ईनाम देने की घोषणा भी है. गली में तोते को ढूंढने के पोस्टर लगवाएं गए है और इसके लिए 5 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा भी की है.

पिछले दिनों ऐसी एक परिवार का पालतू श्वान कही गुम हो गया था. जिसके पोस्टर्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इसके साथ ही मुंबई में भी एक परिवार का श्वान कही गुम हो गया था, जिसके कारण उन्होंने भी ईनाम की घोषणा की थी. इस घोषणा और इस तोते की अब शहरभर में चर्चा हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: मुरादाबाद में बच्चों के साथ हैवानियत! स्कूल वैन चालक ने सुनसान जगह पर बच्चे की गर्दन दबाई और मारपीट की, वीडियो आया सामने

मुरादाबाद में गुम हुए तोते को ढूंढने पर मिलेगा ईनाम 

पांडे परिवार का तोता था 'हैरी '

जानकारी के मुताबिक़ शहर के दीनदयाल नगर परिसर की विनीता पांडे तोते के जाने के बाद से काफी उदास है. इसलिए उन्होंने इसके पोस्टर शहर में लगाएं है. पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की ,' हैरी पिछले सात वर्षों से उनके साथ है. एक हफ्ता पहले कमरे से निकलकर चला गया. हम लोग इसे लगातार ढूंढ रहे है, इसलिए हमनें जगह जगह पर इश्तेहार लगाएं है. इसकी अगर जानकारी मिलती है तो हम उसको 5 हजार रूपए का ईनाम देंगे. उन्होंने बताया की ये जब 15 दिन का था, तब ये मुझे मिला था, तब से ये हमारे पास रह रहा है. सात साल से साथ रहने के कारण उससे जुड़ाव हो गया है.

शहरभर में तोते की चर्चा

तोते की मालिक ने इसका पोस्टर जारी किया और उसको शहर की गलियों में लगाने के बाद अब ये तोता शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है. इस तोते के जाने के कारण पांडे परिवार काफी निराश है और उन्होंने इसको ढूंढने की गुहार लोगों से लगाई है.