कोरोना का कहर: कर्नाटक में दो दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धीरे-धीरे हर राज्य एक फिर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने लगा है. इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने भी राज्य में दो दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार किया है. प्रदेश में अब 19 मई 2020 के मध्यरात्रि तक लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया जा चूका है.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में कुल 1 हजार 1 सौ 35 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 30 हजार 7 सौ 6 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7 हजार 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं तमिलनाडू में कोरोना वायरस को लेकर अब तक करीब 10 हजार 5 सौ 85 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 74 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोरोना वायरस संकट के दौरान एलजीबीटीआई समुदाय को लेकर चिंता जताई

वहीं बात करें कर्नाटक की तो यहां इस जानलेवा वायरस से अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब भी इस जानलेवा महामारी से 1 हजार 92 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 4 सौ 96 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

वहीं बात करें देश के बारे में तो इस महामारी के अबतक 90 हजार 9 सौ 27 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इसमें से 34,108 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,872 की मौत हो चुकी है.