Lockdown 5.0: देश में कल से शुरू होने जा रही हैं 200 स्पेशल ट्रेनें, एक दिन में 1.45 लाख यात्री करेंगे सफर

भारतीय रेलवे के अनुसार भारतीय रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करेगा. 1.45 लाख से अधिक यात्री पहले दिन यात्रा करेंगे. वहीं रेल मंत्री पियूष गोयल की तरफ से भी ट्वीट कर बताया गया है कि एक जून से200 स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही हैं. गरिकों का घर जाना होगा और आसान व सुरक्षित.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारत सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन चलने के बाद 1 जून से 200 विशेष ट्रेन चलाने को लेकर घोषणा की थी. जिस घोषणा के बाद भारतीय रेल (Indian Railways) कल यानि सोमवार से इन ट्रेनों को शुरू करने जा रही है. जिन ट्रेनों से टिकट बुक करने वाले यात्री कल यात्रा कर अपने घर को जा सकते हैं. बता दें कि इन ट्रेनों को शुरू किए जाने की घोषणा भारतीय रेल ने 20 मई को की गई थी. जिसके एक दिन बाद 21 मई को सुबह दस बजे से ट्रेनों के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई थी.

भारतीय रेलवे के अनुसार 1 जून से 200 यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करेगा. 1.45 लाख से अधिक यात्री पहले दिन यात्रा करेंगे. वहीं सोमवार से शुरू होने वाली ट्रेनों को लेकर रेल मंत्री पियूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) की तरफ से भी ट्वीट कर बताया गया है कि एक जून से 200 स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही हैं. नागरिकों का घर जाना होगा और आसान व सुरक्षित. यह भी पढ़े: Indian Railways: एक जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, जानें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रेलवे का खास प्लान

1 जून से चलेगी 200 यात्री ट्रेन

रेल मंत्री पियूष गोयल का ट्वीट:

बता दें कि सोमवार से शुरू होने वालो ट्रेनों में वही यात्री सफर कर सकेंगे. जिन यात्रियों के पास सफर करने का टिकट होगा. यदि किसी के पास टिकट नहीं हैं. यदि वह चाह रहा है कि वह चालू ट्रेन का टिकट लेकर यात्रा कर सकता हैं तो उसे यात्रा करने की इजाजत नहीं हैं. क्योंकि ट्रेन में वोटिंग टिकट भी रेलवे ने बंद किया है. ताकि ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. क्योंकि ट्रेन में सफर करने वालों को खास तौर से फेस मास्क लगाने से साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. ज्ञात हो कि यह ट्रेन पहले की तरफ सभी स्टेशनों पर नही रुकेगी. बल्कि सिर्फ बड़े ही स्टेशन पर रुकेगी.

Share Now

\
\