उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, किरायेदारों से तीन महीने तक किराया नहीं ले सकेंगे मकान मालिक
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर सबसे ज्यादा कोई प्रदेश परेशान हैं तो वह महाराष्ट्र है. जहां प्रतिदिन कोरोना वायरस  के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इस बीच लॉकडाउन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में किराए के मकान में रहने वाले लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार की तरफ से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कोई भी मकान मालिक (Landlord) अपने किराएदार से तीन महीने तक किराया ना लें. राज्य सरकार ने मकान मालिकों को कम से कम 3 महीने के लिए किराए को स्थगित करने का निर्देश दिया है. सरकार के इस फैसले से किराए के घर में रहने वाले किरायेदारों को बड़ी राहत मिली है. सरकार के इस आदेश के बाद यदि किरायेदार मकान मालिक को 3 महीने का मौजूदा समय में घर का किराया नहीं  दे पाता है तो उसे घर से नहीं निकाला जा सकता है.

शुक्रवार को आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार की तरफ से  किरायेदारों के हक़ में एक सर्कुलर जारी किया. इसमें कहा गया है कि विश्व भर में फैले कोविड-19 के प्रकोप को रोकने पूरे देश में तालाबंदी की घोषणा की गई है और यह तीन मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के कारण, सभी व्यापारिक संस्थाएं, बाजार, कारखाने और समग्र वित्तीय / व्यावसायिक लेनदेन बंद हैं. इससे आम जनता के रोजगार पर भी असर पड़ा है और कई लोगों की आजीविका बंद हो गई है. ऐसे में कोई किरायेदार भाड़ा नही दे पाता है तो उसे घर से बेदखल ना करे. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 288 और मामले आए सामने, सात लोगों की मौत

बता दें कि देश में अब तक  कोविड-19  के कुल 13 387 मामले सामने आए हैं, जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सबसे ज्यादा कोई राज्य प्राभावित है तो महाराष्ट्र है. इस प्रदेश में शुक्रवार को 7 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3,204 हो गई है. वहीं इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र इस महामारी को लेकर लगातार लोगों से संयम बरतने की बात कह रही है. सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि संकट का समय जरूर है. लेकिन लोग संयम बरते लोगों को राहत जरूर मिलेगी.