मुंबई: नागरिक उड्डयन मंत्रालय देश में 25 मई से घरेलू सेवाएं शुरू करने जा रही है. लेकिन महाराष्ट्र से घरेलू विमान सेवा को शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने इस पर असमर्थता जताई दी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह 25 मई से विमान सेवा नहीं शुरू कर सकती. सरकार की तरफ से शनिवार को केंद्र सरकार को बताया गया कि उसके प्रमुख शहर मुंबई और पुणे रेड जोन में हैं और इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. ऐसे में अभी विमान सेवा शुरू होती हैं तो कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही टैक्सियों पर पाबंदी लगी है. जो यात्रियों को एयरपोर्ट उतरने या पहुंचने को लेकर परेशान होना पड़ सकता हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को यह भी बताया कि यह अभी पूरी तरह इ साफ नहीं है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने हवाई अड्डे पर काम फिर से शुरू करने, कर्मचारियों की उपलब्धता, उनकी स्वास्थ्य स्थिति और उनकी फिटनेस के स्तर की जांच करने की आवश्यकता पर काम किया है या नहीं. सरकार ने केंद्र से यह भी कहा कि एमआईएएल की तरफ से अब तक यह साफ़ नहीं है कि यदि विमान की सेवाएं शुरू होती है तो उनके स्टाफ वापस से काम पर आयेंगे या नहीं. यह भी पढ़े: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त से पहले शुरू की जा सकती है अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने की वजह से इंटरनेशनल विमान सेवा के साथ ही घरेलू सेवाएं भी बंद हैं. जो नागरिक उड्डयन मंत्रालय करीब दो महीने के बाद एक बार फिर से विमान सेवा शुरू करने जा रही है. लेकिन महाराष्ट्र से सफ़र करने वाले मुसाफिर असमंजस की स्थित में है कि वे महाराष्ट्र से जाने या फिर दूसरे अन्य स्थान से आने वाले मुसाफिर विमान का टिकट बुक करें या नहीं.