07 May, 15:58 (IST)

भाजपा में शामिल हुए नवनियुक्त नेता शेखर सुमन और राधिका खेड़ा ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की.

07 May, 14:49 (IST)

व्लादिमीर पुतिन ने ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के सेंट एंड्रयू हॉल में रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

07 May, 14:37 (IST)

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा के लोग राम का विरोध करते हैं. राम भक्तों पर गोली चलाते हैं. वह आतंकवादियों का समर्थन करते हैं. सपा राम भक्तों के मरने पर खुशी मनाते हैं और माफियाओं के मरने पर आंसू बहाते हैं.

07 May, 12:33 (IST)

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक, राधिका खेड़ा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुईं.

07 May, 11:20 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. इस बीच सुपौल से दुखद खबर सामने आई है। यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई.

07 May, 10:20 (IST)

मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ गृह ग्राम जैत के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

07 May, 09:51 (IST)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान दर्ज किया गया.

07 May, 09:27 (IST)

तीसरे चरण में लिए मतदान जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. मतदान के बाद शाह ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है.

07 May, 08:59 (IST)

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बीजेपी से उम्मीदवार हैं. तीसरे चरण में शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में परिवार के साथ मंगलवार को वोट डाला

07 May, 08:53 (IST)

लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. अभिनेता रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र के लातूर में अपना वोट डाला. मतदान के बाद रितेश देशमुख ने लोगों से भी मतदान की अपील की है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, May 7, 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू है. इस चरण में 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण की यह चुनावी प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त होनी है. फिलहाल मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. इस बीच जिन राज्यों में वोटिंग जारी हैं. उन राज्यों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम है. ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरफ की गड़बड़ी ना पैदा हो पाए.

फिलहाल मतदान जारी है. प्रधानमंत्री गुजरात के अहमदाबाद में आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वोट डाला. मतदान करने से पहले और मतदान के बाद प्रधानमंत्री लोगों से भी मतदान करने की अपील किया है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी

चुनाव आयोग के मुताबिक लगभग तीसरे चरण में 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 17.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 8.85 करोड़ पुरुष व 8.39 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 85 वर्ष से अधिक आयु के 14.04 लाख से अधिक, 100 वर्ष से अधिक आयु के 39,599 मतदाता और 15.66 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। इन्हें अपने घर से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है.