15 May, 16:29 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 

15 May, 15:11 (IST)

भोजपुरी गायक पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने कल नामांकन के आखिरी दिन काराकाट लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. पवन सिंह ने भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.

15 May, 14:39 (IST)

उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार इलाके में कॉस्मेटिक की एक दुकान में भीषण आग लग गई है. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं.

15 May, 14:29 (IST)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आपके पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं होता है तो आप कर्ज लेते हैं. जब बात जिंदगी की हो, तब भी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के पास आपका कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं.

15 May, 13:02 (IST)

राजस्थान के झुंझुनूं स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान से एक शव निकाला गया है. इस हादसे में फंसे 15 लोगों में से 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है.

15 May, 11:40 (IST)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया हैओ. दिल्ली एम्स में उनका पिछले कुछ दिन से इलाज चल रहा था 

15 May, 11:29 (IST)

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राजकीय रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने जामनेर शहर में अपने पुश्तैनी घर में आत्महत्या कर ली. मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है. वह छुट्टी पर अपने पैतृक शहर गया था.

15 May, 11:00 (IST)

उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उत्कृष्ट मौर्य अपने पिता के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.

15 May, 10:30 (IST)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी मां का जिरियाट्रिक वार्ड में रूटीन चेकअप चल रहा है. एम्स प्रशासन का कहना है कि वृद्धावस्था में होने वालीं दिक्कतों के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है.

15 May, 09:38 (IST)

बिहार के समस्तीपुर में हादसा हुआ है. चुनाव ड्यूटी पर आए असम राइफल्स के 3 जवान नदी में डूब गया. जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, May 15, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर आज मुंबई दौरे पर है. प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 11 बजे झारखंड के कोडरमा और गिरिडीह पहुंचे. जहां पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3 बजे महाराष्ट्र के ढिंढोरी और नासिक पहुंचे. जहां पर दो सभा को संबोधित करने के बाद सवा पांच बजे कल्याण और भिवंडी में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम पौने 7 बजे मुंबई में रोड शो करेंगे.

पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर कई सड़के बंद रहेंगी. जिसको लेकर मुंबई ट्रैफिक विभाग की तरफ से एड्वाजारी जारी की गई है. एड्वाजारी मुताबिक  मुंबई का एलबीएस मार्ग दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. साथ ही, माहुल घाटकोपर रोड पर मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ यातायात दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा. यह भी पढ़े: Mumbai Traffic Advisory: 15 मई को मुंबई में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

जेपी नड्डा आज बिहार के दौरे पर:

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रधानमंत्री आज मुंबई में है. वहीं बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के दौरे पर हैं. जहां पर जेपी नड्डा चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा आज बिहार समेत पश्चिम बंगाल और ओडिशा का भी दौरा करेंगे.

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आज  उत्तर प्रदेश और ओडिशा जा रहे हैं. दोनों राज्यों में खरगे और राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे. खरगे आज सुबह लखनऊ में एक प्रेस वार्ता भी करेंगे, इसके बाद दोपहर करीब 1.30 बजे रायबरेली में जनसभा करेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओडिशा के बोलांगिर में रैली करेंगे.