14 May, 19:44 (IST)

34000 करोड़ रुपये के बैंकिंग फ्रॉड के मामले में सीबीआई ने डीएचएफएल के पूर्व डायरेक्टर धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया है.

14 May, 18:16 (IST)

आंध्रप्रदेश के पद्मावती महिला विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम के बाहर वाईएसआरसीपी और टीडीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

14 May, 17:49 (IST)

अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना को आम आदमी पार्टी ने संज्ञान में लिया है और कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

14 May, 16:53 (IST)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को लोगों ने पटना में उनके आवास पर अंतिम विदाई दी.

14 May, 14:33 (IST)

मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.

14 May, 14:10 (IST)

कांग्रेस ने पत्रकार सुप्रिया भारद्वाज को अपना का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर घोषित किया हैं. इससे फेल इस पद पर राधिका खेड़ा थी, जो पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. नया आदेश कांग्रेस वर्किंग कमिटी के मेंबर पवन खेड़ा की तरफ से जारी किया गया है.

14 May, 12:20 (IST)

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

14 May, 12:02 (IST)

प्रधानमंत्री वाराणसी में काल भैरव के दर्शन के बाद नामांकन करने के लिए डीएम ऑफिस पहुंचे हैं. जहां पर प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

14 May, 11:51 (IST)

देश की राजधानी दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिस धमकी के बार दिल्ली के अस्पतालों में हड़कंप मच गया है.

14 May, 10:54 (IST)

सलमान खान फायरिंग मामले मुंबई क्राइम ब्रांच एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल सिंह है. इसकी गिरफ्तारी हरियाणा से हुई है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में यह छठा गिरफ्तारी हैं.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, May 14, 2024: मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को आंधी, तूफान और बारिश के बीच एक बड़ा ‘होर्डिंग’ नीचे आ गिरा. जिस हादसे में 88 लोग जख्मी हुए थे. जख्मी लोगों में सोमवार को कुछ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. ताजा जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी है. जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं 74 लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन हादसे के दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है. वहीं हादसे को लेकर होर्डिंगलगाने वाले एजेंसी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है.

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने को  लेकर वाराणसी में हैं. प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. यह भी पढ़े: PM Modi Nomination: पीएम मोदी आज वाराणसी से करेंगे नामांकन, 12 राज्‍यों के CM होंगे शामिल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम- VIDEO 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी.