PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसके पहले वह सुबह 9 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. इस दौरान वह क्रूज जहाज पर भी सवार होंगे. इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदिर भी जाने वाले हैं. वहां से फिर काशी कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे. उनके नॉमिनेशन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे, इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. बता दें, पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है.
नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां क्रूज जहाज पर भी सवार होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को… pic.twitter.com/bKbTuJOtdn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
ये भी पढ़ें: PM Modi on Congress: पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- सपने में कांग्रेस को दिखाई देता है पाकिस्तान का परमाणु बम
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को काशी में एक रोड शो किया था. इसकी शुरुआत उन्होंने बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया था. वह अस्सी घाट के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक गए. यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन किए.
उनके रोड शो में भगवा कलर की साड़ी पहनी महिलाएं और हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए थे. सड़क के दोनों तरफ हर वर्ग के लोग उनके स्वागत में पुष्प वर्षा कर रहे थे. वाराणसी के मंगल केवट ने पीएम मोदी के रोड शो के पूर्व स्वच्छता का संदेश दिया, तो वहीं नन्हे-मुन्हे समर्थकों ने पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर साइकिल से भ्रमण किया.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी नामांकन में शामिल होंगे.