आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी, एनसीपी और शिंदे गुट के साथ सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया. बात ना बनने पर सीएम शिंदे मीटिंग के लिए रात में दिल्ली के लिए रवाना हुए.
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा, सीएम शिंदे मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना: Live Breaking News Headlines & Updates, March 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह असम वासियों के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे.
Live Breaking News Headlines & Updates, March 8, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह असम वासियों के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जोरहाट में होलोंगा पथार के लाहदैगड़ में अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ के नाम से जाना जाएगा. इसके बाद मेलेंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काजीरंगा नेशनल पार्क का भी दौरा करेंगे. यहां वे नेशनल सफारी का भी लुत्फ उठाएंगे. इसके अलावा 1,328 करोड़ रुपये की दो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि शाम 4 बजे पीएम मोदी तेजपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से काजीरंगा नेशनल पार्क जाएंगे. पीएम मोदी नेशनल पार्क में रात भर रुकेंगे. वे नेशनल पार्क में रुकने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. काजीरंगा से प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश जाएंगे.
अरुणाचल प्रदेश में 2 कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह दोपहर करीब 1:30 बजे फिर जोरहाट जाएंगे. यहां वह एक जनभा को संबोधित करेंगे.