10 Jul, 17:28 (IST)

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है. बारिश के चलते द्वारका के एंटर पास रेड लाइट पर पानी भर गया है. जिसके चलते गाड़ियों को पानी के बीच से ही गुजरना पड़ रहा है.

10 Jul, 17:20 (IST)

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार  की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हुई. लेकिन कोर्ट ने फैसले को अपने पास सुरक्षित रख लिया. जिस पर फैसला शुक्रवार यानी 12 जुलाई को आएगा 

10 Jul, 15:43 (IST)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दौरे पर हैं. आज यानी बुधवार को पीलीभीत पहुंचे. जहां पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत की.

10 Jul, 13:41 (IST)

दिल्ली में बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी नेता राज कुमार आनंद पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बुधवार यानी आज बीजेपी में शामिल हो गए. 

10 Jul, 12:28 (IST)

बीजेपी ने हरियाणा एक अध्यक्ष के रूप में मोहन लाल बडौली को नियुक्त किया है. हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद मोहन लाल बडौली दिल्ली पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मुलाकात की.

10 Jul, 11:08 (IST)

पंजाब के चंडीगढ़ में कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

10 Jul, 10:02 (IST)

मुंबई में बारिश के बीच बीएमसी ने अलर्ट जारी किया है कि आज यानी10 जुलाई को समुद्र में दोपहर बाद करीब 3 बजकर 8 मिनट पर हाई टाइड आ सकता है.

10 Jul, 09:24 (IST)

यूपी के उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की जाना गई है. वहीं 19 लोग जख्मी है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिए CHC अस्पताल लाया गय. जहां पर इलाज होगा.

10 Jul, 09:08 (IST)

मध्य प्रदेश में उप चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. एमपी के देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह ने एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

Live Breaking News Headlines & Updates, July 10, 2024: मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए  मतदान जामतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी. मतदान के बाद परिणाम 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.  ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण हुई रिक्तियों के कारण हो रहा है. फिलाहल इन प्रमुख राज्यों में मतदान जारी है.

इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज और कुछ नए चेहरे मैदान में हैं. यह भी पढ़े: Assembly Byelections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, एक बार फिर NDA बनाम INDIA

इन राज्यों में हो रहे हैं चुनाव:

पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला पर उपचुनाव हो रहे हैं. उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट के लिए मतदान हो रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंदी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर से टकरा गई