पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएए सीएए 2024 चुनाव से पहले लागू होगा. हमें अपने केंद्रीय गृह मंत्री पर पूरा भरोसा है.
#WATCH | North 24 Parganas: On CAA implementation, West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, "The CAA will begin before the 2024 elections. We have complete faith in our Union Home Minister... If Amit Shah has said he will implement the CAA, then he will definitely do… pic.twitter.com/0OBYlIXn1G— ANI (@ANI) January 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोमोरोस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर अजाली असौमानी को बधाई दी.
Prime Minister Narendra Modi congratulates AZALI Assoumani on his re-election as the President of Comoros. pic.twitter.com/u1TvgcvUXY— ANI (@ANI) January 29, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज की जानकारी दी. जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.
नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में आरजेडी लालू यादव को समन के बाद आज पटना में ED के सामने पेश हुए. करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद लालू प्रसाद यादव ईडी आफिस से अपने पटना आवस के लिए निकलें है.
#WATCH | Bihar | RJD president Lalu Prasad Yadav leaves from the ED office in Patna after around 9 hours of questioning in connection with the Land for Job scam case.A large number of RJD workers are present here. pic.twitter.com/snZUnprIG9— ANI (@ANI) January 29, 2024
बिहार में एनडीए की सरकार गठन होने के बाद तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम नहीं रहे. जिसके बाद एक अखबार से उनके नेमप्लेट में पदनाम को ढाक दिया गया है.
Tejashwi Yadav no longer Bihar Deputy CM, designation in nameplate covered with newspaper
Read @ANI Story | https://t.co/Ra8auWBXo6#TejashwiYadav #RJD #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/zsIOQs1g5a— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2024
भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र की छह सीटों सहित 56 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होंगे. जहां राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं, उनमें उत्तर प्रदेश (10 सीटें), महाराष्ट्र और बिहार (छह-छह), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल (पांच-पांच), गुजरात और कर्नाटक (चार-चार), आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान (तीन-तीन), छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (एक-एक सीट) शामिल है.
देश की राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी समारोह होने जा रहा है. जिस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री पहुंचे हैं. बता दें इसे गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के तौर पर मनाया जाता है
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi arrives at Vijay Chowk to attend the Beating Retreat ceremony. pic.twitter.com/2h0eCkHeEN— ANI (@ANI) January 29, 2024
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले जहाज ईमान को सोमाली समुद्री लुटेरों से सुरक्षित बचा लिया है. समुद्री लुटेरों को निहत्था कर दिया गया है और सोमालिया की ओर बढ़ने को कहा गया है. आईएनएस सुमित्रा अब इलाके से बाहर चली गई है. युद्धपोत पर मौजूद एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों ने अपहृत जहाज को घेर लिया था ताकि उस पर मौजूद समुद्री डाकुओं को चेतावनी दी जा सके.
#UPDATE | Indian Navy warship INS Sumitra has safely rescued the fishing vessel Iman from Somali pirates. The pirates have been disarmed and asked to move towards Somalia. The INS Sumitra has now moved out of the area. The ALH Dhruv choppers on board the warship had encircled the…— ANI (@ANI) January 29, 2024
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर परिसर पहुंचकर भक्तों के लिए व्यवस्था का निरीक्षण किया.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर परिसर पहुंचकर भक्तों के लिए व्यवस्था का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/yWHiIJsu2Q— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के पीर पंजाल पर्वतमाला पर ताजा हिमपात जारी है, हिमपात के कारण मुगल रोड बंद है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुंछ के पीर पंजाल पर्वतमाला पर ताजा हिमपात जारी है, हिमपात के कारण मुगल रोड बंद है। pic.twitter.com/u9wG4qysuy— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, January 29, 2024: बिहार में नाटकीय उलटफेर के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दावा किया कि अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़कर कहीं और जाने का कोई सवाल ही नहीं है. बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में स्थिति ठीक नहीं होने का दावा करने वाले नीतीश को कुछ ही घंटों बाद राजग की नयी सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने शपथ दिलायी.
जदयू नेता कुमार (72) ने शपथ ग्रहण के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं पहले भी उनके (राजग) साथ था. हम अलग-अलग रास्तों पर चले गए लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे....मैं जहां (राजग) था, वहां वापस आ गया और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पीएम मोदी ने बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को भी बधाई दी जिन्हें बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें बधाई दी और उम्मीद जतायी कि बिहार में नयी टीम विकास और जन कल्याण में एक नया अध्याय लिखेगी.