जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाग़-ए-मेहताब इलाके में आज शाम एक आवासीय घर में भीषण आग लग गई. खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | J&K | Massive fire breaks out in a residential house at Bagh-e-Mehtab area of Srinagar this evening. Fire and emergency services are at the spot and carrying out fire extinguishing operations. pic.twitter.com/MUMKzvpzDw— ANI (@ANI) February 7, 2024
झारखंड के चतरा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार दोपहर के बाद मुठभेड़ हुई है. इसमें झारखंड पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि तीन अन्य जवानों को गोली लगी है. कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है.
शरद पवार की पार्टी का नया नाम 'NCP शरद चंद्र पवार' होगा. चुनाव आयोग ने कल अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया था।
उत्तराखंड विधानसभा में चर्चा के बाद आज समान नागरिक संहिता (UCC) का बिल पास हो गया है. विधानसभा में UCC बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
उत्तराखंड विधानसभा में UCC पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये कोई सामान्य विधेयक नहीं है. उत्तराखंड भारत का ऐसा राज्य है जिसे UCC लागू करने का सौभाग्य मिला है. हम सब गौरान्वित हैं कि हमें इतिहास लिखने और देवभूमि से देश को दिशा देने का अवसर मिला है.
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता(UCC) उत्तराखंड 2024 विधेयक पर कहा, "ये कोई सामान्य विधेयक नहीं है। देवभूमि उत्तराखंड को इसका सौभाग्य मिला... भारत एक बहुत बड़ा देश है जिसमें बहुत सारे प्रदेश हैं लेकिन ये अवसर… pic.twitter.com/ua5j0p2vNb— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
यूपी विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर जीरो टॉलरेंस की नीती अपनाई जा रही है, तो अपराध के मामले में यूपी टॉप पर क्यों है. यहां महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "आप कहते हैं कानून- व्यवस्था पर शून्य सहिष्णुता तो फिर महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध क्यों हो रहे हैं? सबसे अधिक घटनाएं उन पर क्यों हो रहे हैं? अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश क्यों… pic.twitter.com/4Cp3L2NFkI— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा बम धमाका हुआ है. बलूचिस्तान में एक राजनीतिक दल के कार्यालय को निशाना बनाया है. इसमें 26 लोगों की मौत की खबर है.
पीएम मोदी ने कहा, एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई ही नहीं. मेैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दें, जो दोयम दर्जे की ओर ले जाएं.
पीएम मोदी ने कहा, "मुझे पिछले साल की घटना याद है. हम उस सदन में बैठते थे और देश के पीएम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती थी...आज भी आप न सुनने के तैयार के साथ आए हैं. लेकिन आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते. देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई है...मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं.."
संसद के वर्तमान बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को यह घोषणा की.
मध्य प्रदेश के हरदा शहर में उस पटाखा कारखाने के दो मालिकों को मंगलवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जहां विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई और 174 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में उन पर गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
यह घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई. हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने संवाददाताओं को बताया कि कारखाने के दो मालिकों - राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल - को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि रफीक खान नाम के एक अन्य व्यक्ति को शाम को हिरासत में लिया गया.
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 34 (साझा इरादे के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने खान के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की. पुलिस सूत्रों ने कहा कि खान को कारखाने का प्रबंधक बताया जाता है.