25 Feb, 18:38 (IST)

बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) को गोली मारी गई है. उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. ये घटना बराही फाटक के पास की है. नफे सिंह राठी ब्रह्मगक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती है.  बताया जा रहा है कि ये हमला प्लानिंग के तहत किया गया है. हमले में 3 सुरक्षा कर्मियों को भी कई गोलियां लगी है. गाड़ी की खिड़कियों में भी कईं गोली के निशान है. हमलावर I-10 गाड़ी में सवार होकर आए थे.

25 Feb, 16:28 (IST)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी के आगरा पहुंची हुई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए.

25 Feb, 15:51 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तेलंगाना के दौरे पर है. तेलंगाना पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की.

25 Feb, 14:04 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम अपरिवर्तित रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां मंगलवार से खराब मौसम की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है, जबकि 28 फरवरी से 3 मार्च तक ज्‍यादा बारिश की संभावना है.

25 Feb, 13:06 (IST)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग में कई लोगों के अंदर फंसे होने आशंका की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है.

25 Feb, 11:49 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 110वीं एपिसोड में देश को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश में पहली बार मतदाता बने युवाओं से अपील करने हुए कहा है कि आगामी लोकसभा में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें.

25 Feb, 11:09 (IST)

आगमी लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. यूपी के अंबेडकर नगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

25 Feb, 10:11 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दौरे पर हैं. पाने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. जहां पर पूजा-अर्चना की.

25 Feb, 10:09 (IST)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंच चुकी है. अलीगढ़ पहुंचने पर लोकदल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हुए

25 Feb, 09:28 (IST)

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा में 13 फरवरी से इंटरनेट सेवा बंद थी. लेकिन हरियाणा के सात ज़िलों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, February 25, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां शनिवार शाम जामनगर में उन्होंने एक भव्य रोड शो किया. रविवार को वह राज्य और देश को कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इस यात्रा का लक्ष्य देश भर में स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्रों में 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है.

प्रधानमंत्री आज राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) में स्थित पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह राजकोट में होगा जबकि अन्य स्थानों से वह वर्चुअली जुड़ेंगे. यह भी पढ़े: PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी बड़ी सौगात, 32,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया- VIDEO

पीएम मोदी रविवार को ओखा मुख्य भूमि को बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले पुल 'सुदर्शन सेतु' का अनावरण भी करेंगे. लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में सबसे लंबा है.

प्रधानमंत्री की यात्रा में क्षेत्र की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है. पीएम मोदी 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये से अधिक की 200 स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.