PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू के लोगों सौगात देते हुए को 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान जम्मू के लोगों को कई सौगात देते हुए घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन संगलदान स्टेशन से बारामूला स्टेशन के बीच चलेगी. यह भी पढ़े: Jammu First Electric Train: पीएम मोदी की सौगात, जम्मू के घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, संगलदान स्टेशन-बारामूला के बीच चलेगी- VIDEO
Video:
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 32,000 crore in Jammu.
The projects relate to several sectors including health, education, rail, road, aviation, petroleum, civic infrastructure, among others. pic.twitter.com/94eXu19nSJ
— ANI (@ANI) February 20, 2024
प्रधानमंत्री कश्मीर को सौगात देते ने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. जिस सभा में प्रधानमंत्री ने "हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे, 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा, एक वह दिन थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी, बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है,