जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए. जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो से अधिक विस्फोटक मौजूद था. हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई. ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने जवानों से भरी बस पर फायरिंग भी की.
विस्फोट की वजह से जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए. आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों की पहचान अभी तक पहचान जारी है. सीआरपीएफ ने उन शहीद जवानों के नाम की सूची जारी की है जिनकी अभी तक पहचान हो पाई है. हमले में देश के अलग-अलग कोने से जवान शहीद हुए हैं इनमें से 12 उत्तर प्रदेश के हैं. शहीद जवानों की जारी की गई लिस्ट इस प्रकार है. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: जवानों की शहादत पर CRPF ने लिया बदले का प्रण, कहा- ना भूलेंगे, ना बख्शेंगे
- नसीर अहमद (रजौरी, जम्मू कश्मीर)
- मनिंदर सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
- जयमल सिंह (पंजाब)
- रोहितास लांबा (जयपुर, राजस्थान)
- तिलकराज (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश)
- विजय सोरांग (झारखंड)
- वसंत कुमार (केरल)
- जी सुब्रमनयम (तमिलनाडु)
- मनोज कुमार बेहरा (ओडिशा)
- एच डोडी (कर्नाटक)
- नारायण लाल गुर्जर (राजस्थान)
- महेश कुमार (उत्तर प्रदेश)
- प्रदीप कुमार (उत्तर प्रदेश)
- हेमराज मीणा (राजस्थान)
- पी के साहू (ओड़िशा)
- रमेश यादव (उत्तर प्रदेश)
- संजय राजपूत (महाराष्ट्र)
- कौशल कुमार रावत (उत्तर प्रदेश)
- श्याम बाबु (उत्तर प्रदेश)
- अजीत कुमार आजाद (उत्तर प्रदेश)
- मनिंदर सिंह (पंजाब)
- बबलू संतरा (पश्चिम बंगाल)
- अश्वनी कुमार (मध्यप्रदेश)
- नितिन शिवाजी राठौर (महाराष्ट्र)
- भागीरथी सिंह (राजस्थान)
- वीरेंद्र सिंह (उत्तराखंड)
- अवधेश कुमार यादव (उत्तर प्रदेश)
- रतन कुमार ठाकुर (बिहार)
- पंकज कुमार त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश)
- जीतराम (राजस्थान)
- अमित कुमार (उत्तर प्रदेश)
- विजय कुमार मौर्य (उत्तर प्रदेश)
- कुलविंदर सिंह (पंजाब)
- मानेश्वर बासुमतारी (असम)
- मोहन लाल (उत्तराखंड)
- संजय कुमार सिन्हा (बिहार)
- राम वकील (उत्तर प्रदेश)
- सुदीप बिसवास (पश्चिम बंगाल)
- सिवाचंद्रन (तमिल नाडु)
- सुखजिंदर सिंह (पंजाब)
- जी डी गुरु एच (कर्नाटक)
- प्रदीप सिंह (उत्तर प्रदेश)
Bravehearts of CRPF who made the supreme sacrifice and attained martyrdom in the Pulwama attack on 14/02/2019. pic.twitter.com/eHrPnYaSGV
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 15, 2019
इस बड़े हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बातचीत हुई, जिसमें हालात को लेकर चर्चा हुई. सीसीएस की बैठक खत्म होने के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का खून खौल रहा है. मैं भलीभांति इसको समझ पा रहा हूं. देश में कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वह भी स्वभाविक है. हमारे सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है और सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.
पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी. पीएम ने कहा देश एक साथ है. अब देश का एक ही स्वर है. लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा पड़ोसी अगर ये समझ रहा है कि जिस तरह की साजिश वो रच रहा है उससे भारत में स्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह ख्वाब छोड़ दे. यह कभी नहीं हो पाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षबलों को पूरी आजादी है, गुनहगारों को सजा जरुर मिलेगी.