उत्तरी दिल्ली के महापौर का मुख्यमंत्री को पत्र, श्मशानों को चिता की लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध

कोविड-19 से मौत के मामलों मे हो रही तेज वृद्धि के कारण निगम द्वारा संचालित श्मशानों में चिता की लकड़ियों की कमी के बीच उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि वह वन विभाग को इन श्मशानों में लकड़ियों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें.

श्मशान (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल : कोविड-19 (COVID-19) से मौत के मामलों मे हो रही तेज वृद्धि के कारण निगम द्वारा संचालित श्मशानों में चिता की लकड़ियों की कमी के बीच उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) से अनुरोध किया कि वह वन विभाग को इन श्मशानों में लकड़ियों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें.

राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल में अबतक 4,063 कोविड-19 रोगियों की मौत हो चुकी है. इनमें से 2,500 से अधिक लोगों की मौत बीते सात दिन में हुई हैं. फरवरी में 57 जबकि मार्च में 117 रोगियों की मौत हुई थी. प्रकाश ने केजरीवाल को चिट्ठी में लिखा, ''आपसे अनुरोध है कि वन विभाग को बिना किसी रुकावट के इन श्मशानों में लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें. यह भी पढ़ें :Uttar Pradesh में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, पिछले 24 घंटे में आए 29824 नए मामले

कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर में न केवल अस्पतालों जबकि श्मशानों में भी कतारें लगी हुई हैं. शवों की संख्या इतनी ज्यादा है कि श्मशानों को उनके अंतिम संस्कार के लिये अतिरिक्त चबूतरे बनाने पर पड़ रहे हैं. प्रकाश ने पत्र में लिखा, ''कृपा करके वन विभाग को उचित निर्देश दें ताकि श्मशान निर्बाध तरीके से अपना काम जारी रख सकें और शोकाकुल परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.''

Share Now

\