महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुडीपाडवा के कार्यक्रम में पीएम मोदी को समर्थन देने की घोषणा कार्यक्रम से की. इस घोषणा के बाद मनसे कार्यकर्ता काफी दुविधा में फंस गए. इस घोषणा से नाराज डोंबिवली के शहर संघटक मिहिर दवते समेत 6 लोगों ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के हो रहें नुकसान का हमें हिस्सेदार नहीं बनना है.यह भी पढ़े :MP Maluk Nagar joins RLD: मायावती को बड़ा झटका, बीएसपी सांसद मलूक नागर हुए आरएलडी में शामिल
इसलिए पार्टी छोड़ने का निर्णय लेने की बात दवते ने कहीं. इससे पहले मनसे के सचिव कीर्ति कुमार शिंदे ने फेसबुक पर मनसे पार्टी को छोड़ने की बात कही थी. इसके बाद डोंबिवली के सदस्यों ने पार्टी छोड़ी. पार्टी छोड़ चुके दवते का कहना है कि पार्टी की बदली हुई भूमिका के कारण हमें मतदाताओं के सामने जाना मुश्किल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दवते शिंदे की शिवसेना में जा सकते है.