लोकसभा में कांग्रेस नेता (leader of Congress) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर या निकटतम बिंदु पर पहुंचाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है, ताकि जहां उनके संबंधित राज्य उन्हें उनके घरों में सुरक्षित लौटने का आश्वासन दें. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कई ऐसे मजदूर हैं जो अपने परिवार से दूर अन्य राज्यों में फंसे हैं. अधीर रंजन चौधरी से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की हालत दयनीय है और उन्हें जल्दी से जल्दी उनके घरों तक पहुंचाया जाए.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर तंज कसा है. ट्विट कर लिखा, अव्यवस्थित ढ़ंग से लागू किये गये लॉकडाउन के कारण देशवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस दौरान काफी लोगों ने जान भी गंवाई है.अगर बेहतर तरीके से लॉकडाउन को लागू किया जाता तो देश को इतना नुकसान ना उठाना पड़ता.
ANI का ट्वीट:-
Adhir Ranjan Chowdhury, leader of Congress party in Lok Sabha, writes to PM Narendra Modi, urging him to arrange ferrying migrant labourers to their home or at a nearest point from where their respective States would assure them safe return to their homes. pic.twitter.com/br6cuvdi3G
— ANI (@ANI) April 10, 2020
कांग्रेस का ट्वीट:-
अव्यवस्थित ढ़ंग से लागू किये गये लॉकडाउन के कारण देशवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस दौरान काफी लोगों ने जान भी गंवाई है।
अगर बेहतर तरीके से लॉकडाउन को लागू किया जाता तो देश को इतना नुकसान ना उठाना पड़ता। pic.twitter.com/k5MPsQ88u1
— Congress (@INCIndia) April 10, 2020
वहीं कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की है. अहमद पटेल ने कहा, "केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में छूट देते हुए कुछ राहत देने की संभावना पर गौर करना चाहिए. कई घरों में नियमित रूप से आय नहीं होती है. इसलिए वह बढ़ते बिजली बिलों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं होंगे, खासकर गर्मियों के मौसम में.