लक्ष्मण सिंह ने कहा- कंप्यूटर बाबा फर्जी हैं

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने मप्र नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा को 'फर्जी' बताया है. विधायक सिंह ने बुधवार को राघौगढ़ में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अगर ऐसे फर्जी बाबाओं को साथ रखेगी, तो भविष्य में नुकसान होने की पूरी संभावना है.

कंप्यूटर बाबा (Photo Credits: Facebook)

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने मप्र नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा को 'फर्जी' बताया है. विधायक सिंह ने बुधवार को राघौगढ़ में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अगर ऐसे फर्जी बाबाओं को साथ रखेगी, तो भविष्य में नुकसान होने की पूरी संभावना है.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कंप्यूटर बाबा के बारे में कहा था और इस पर मुख्यमंत्री की भी मौन स्वीकृति थी.

सिंह ने कहा, "शिक्षित समाज में फर्जी बाबाओं की कोई जगह नहीं है. जो तपस्या करते हैं, सही मायने में संत हैं और उनको दुनिया मानती है. मैं भी मानता हूं. इस तरह के बाबाओं को शिक्षित समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा."

Share Now

\