लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट से मांग, 'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए', सरकारी वकील ने मांगा तीन दिन का वक्त
Lawrence Bishnoi (Photo : X)

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में अर्जी दी है कि उसे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए. अर्जी में कहा गया है कि उसके ऊपर कोई भी केस अभी तक साबित नहीं हुआ है और स्टूडेंट यूनियन के वक्त से वह जेल में है तो ऐसे में उसको गैंगस्टर या आतंकी कहना गलत है. हालांकि सरकारी वकील ने 25 सितंबर तक का वक्त मांगा है.

कनाडा में हुई गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट पर लेने की बात को वकील ने गलत बताया है. लॉरेंस के वकील आनंद का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से डेढ़ सौ से ज्यादा फेसबुक अकाउंट हैं. India-Canada Row: कनाडा में कौन है खालिस्तानी आतंकियों की जान का दुश्मन? सालों पुरानी खूनी जंग अभी भी है जारी

वकील आनंद ब्रह्मभट्ट ने कहा कि जो शख्स जेल में बंद है, वह किसी की हत्या  कैसे कर सकता है. यह आरोप और दावा गलत हैं. अगर जेल में लॉरेंस को कोई अन्य सुविधा दी जा रही है तो इसके बारे में पुलिस प्रशासन को आधिकारिक जानकारी देनी चाहिए. अगर यह सच है तो ऐसे पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर देना चाहिए.

कनाडा में भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा का मर्डर कर दिया गया. इसके बाद दावा किया गया कि हत्या की जिम्मेदारी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. लॉरेंस गैंग ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी.

जेल में रहकर भी लॉरेंस के अपराध करने में कमी नहीं आई. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उनका नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है.

लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल में बंद रहने के दौरान भी गैंग को चला रहा है. वह अपने गुर्गों के जरिए हुकुम जारी करता है. रिपोर्ट की माने तो लॉरेंस बिश्नोई के 700 शार्प शूटर है जो कनाडा समेत विदेशों में मौजूद हैं.