Landslide In Sikkim: सिक्किम में भूस्खलन के कारण फंसे 3,500 पर्यटक, सेना कर रही रेस्क्यू
सिक्किम में भूस्खलन (Photo Credits: IANS)

गुवाहाटी: भारतीय सेना ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण सिक्किम में कम से कम 3,500 पर्यटक फंसे हुए हैं. उत्तरी सिक्किम में चुंगथांग के निकट लगातार बारिश के चलते एक पुल भी बह गया. गुवाहाटी में रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि, शनिवार दोपहर तक सेना ने 2,000 से अधिक पर्यटकों को बचाया.

रावत ने कहा, भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने भारी बारिश और खराब मौसम के बीच चुंगथांग में रात भर काम किया. टीम ने पर्यटकों को बचाने के लिए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में एक अस्थायी क्रॉसिंग बनाने में भी सफलता पाई. Constitution Preamble Mandatory: कर्नाटक के स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य, सरकारी कार्यालय में भी लगेगी फोटो

उन्होंने ये भी जानकारी दी कि पर्यटकों को नदी पार करने में सहायता देने के साथ ही गर्म खाना, आवास और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. शनिवार दोपहर तीन बजे तक 2,000 से अधिक पर्यटकों को बचा लिया गया. सड़क संपर्क बहाल करने के प्रयास जारी हैं. पर्यटकों का रेस्क्यू जारी रहेगा.

अधिकारी ने यह भी कहा कि फंसे हुए पर्यटकों के लिए टेंट और चिकित्सा सहायता चौकियां स्थापित की गई हैं. पर्यटकों को उनकी आगे की यात्रा के लिए रास्ता साफ होने तक हर तरह की सहायता मुहैया कराई जाएगी.