बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार यानि लालू यादव परिवार के लिए अच्छी खबर हैं. लालू के बडे बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी वापस ले ली है. कुछ दिनों पहले तेजप्रताप ने सभी को चौंकते हुए शादी के 6 महीनो के भीतर ही पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अदालत में गुहार लगाई थी. वे कुछ दिन तक ब्रजक्षेत्र में रहने के बाद बुधवार सुबह ही पटना लौटे थे. तेजप्रताप ने गत 1 नवम्बर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी और उसके बाद से वह कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे.
ब्रज प्रवास के दौरान उन्होंने पूरा समय या तो एक गेस्ट हाउस में एकांतवास के रूप में बिताया, या फिर अलग-अलग तीर्थस्थल का भ्रमण करते रहे. लेकिन मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाये रखी. बताया जाता है कि वह कुछ दिन गुप्त तौर पर गौड़ीय आश्रम में भी रहे. इस बीच उन्होंने ऑटो रिक्शा में बैठकर गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाई. ब्रज चैरासी कोस की यात्रा में आने वाले चारों धाम के दर्शन किए. वृन्दावन में यमुना में नौका विहार किया.
बहरहाल, तेजप्रताप के तलाक नहीं लेने के फैसले से लालू परिवार ने राहत की सांस ली होगी. तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या RJD नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं.