Ladli Bahna Yojana: शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी ये योजना

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 5 मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे.

Shivraj Singh Chouhan (Photo: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 5 मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान से 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' का शुभारंभ करेंगे. यह योजना प्रदेश की महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी. सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से राज्य की प्रत्येक महिला को 'लाडली बहना योजना' के तहत 1000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना (Watch Video)

सीएम शिवराज ने कहा, "लाडली बहना योजना से हमारी बहनें सशक्त होंगी. अब बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये तथा 5 साल में 60000 रुपये मिलेंगे." सरकार ने लाड़ली बहन योजना के लिए बजट में प्रतिवर्ष 12000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इस योजना में राज्य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है.

महिलाओं को सौगात 

कौन कर सकता है आवेदन

लाडली बहना योजना के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने के लिए महिला की आयु आवेदन के समय 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.

Share Now

\