Mumbai Shocker: चायनीज बनाने की मशीन में फंसकर मजदुर की मौत, मुंबई के दादर की घटना से कंपनी में मची खलबली
Credit-(Pixabay)

दादर, महाराष्ट्र: मुंबई के दादर में एक कारखाने में एक मजदुर की मशीन में फंसने  से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई.इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कारखाने में दाखिल हुए.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के दादर में एक 22 साल के मजदूर की मशीन में फंसने से मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना दादर के प्रभादेवी के नरीमन भटनागर इलाके में हुई. चाइनीज की मशीन में फंसने से 22 साल के एक मजदूर की मौत हो गई है. ये भी पढ़े:BREAKING: मुंबई के माहिम इलाके में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से दो महिला जख्मी, एक की मौत

मृतक मजदूर का नाम सूरज यादव है. घटना की जानकारी मिलते ही दादर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है की सूरज का मशीन में शर्ट फंस गया था, जिसके कारण वो मशीन में चला गया था. मशीन में फंसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.