Coronavirus Updates: हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 की जांच जारी रहेगी : असम सरकार

असम सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच स्थगित करने के पूर्व के आदेश पर उसने रोक लगा दी है और इन जगहों पर जांच जारी रहेगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी, 27 फरवरी : असम सरकार (Government of Assam) ने शुक्रवार को घोषणा की कि हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 (COVID-19) जांच स्थगित करने के पूर्व के आदेश पर उसने रोक लगा दी है और इन जगहों पर जांच जारी रहेगी. संक्रमण के मामलों में गिरावट के कारण इस महीने की शुरुआत में सरकार ने हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच को बंद करने का फैसला किया था. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) समीर सिन्हा (Sameer Sinha) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि मार्च से हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर जांच रोकने के पूर्व के निर्देश को स्थगित किया गया है. देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद यह नया निर्देश आया है.

मौजूदा निर्देश के तहत राज्य में सभी छह हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच जारी रहेगी. सिन्हा ने जिला प्रशासन एवं एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) के अधिकारियों को संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के नियम का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,17,484 हो गयी. यह भी पढ़ें : Gujarat: गुजरात के सूरत में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

राज्य में संक्रमण से 1091 लोगों की मौत हुई है. असम में 276 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 2,14,770 लोग ठीक हो चुके हैं.

राज्य में 1,50,349 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 27,743 को दूसरी खुराक दी गयी है. अग्रिम मोर्चे के 45,458 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है.

Share Now

\