Car Ferry Train Service from Mumbai to Goa: गणेशोत्सव के मौके पर अगर आप मुंबई से गोवा अपनी कार ले जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कोंकण रेलवे ने एक बिल्कुल नई और अनोखी सर्विस शुरू की है, जिससे आप अपनी कार को ट्रेन के ज़रिए गोवा भेज सकते हैं. यह सर्विस 23 अगस्त से शुरू हो रही है.
यह भारत में अपनी तरह की पहली सर्विस है. इसे महाराष्ट्र के कोलाड और गोवा के वर्ना के बीच चलाया जाएगा. इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका सफर का समय लगभग आधा हो जाएगा.
कैसे काम करेगी यह सर्विस?
इस स्पेशल ट्रेन में कारों को लोड करने के लिए 20 वैगन (डिब्बे) होंगे. हर वैगन में दो कारें रखी जाएंगी, यानी एक ट्रेन में कुल 40 कारें जा सकती हैं. आपकी कार के साथ आप भी इसी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. एक कार के साथ अधिकतम तीन लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी.
- कार का किराया: एक तरफ का किराया ₹7875 होगा.
- यात्रियों का किराया: कार के साथ यात्रा करने वाले लोगों को अलग से टिकट खरीदना होगा. 3AC कोच का किराया ₹935 प्रति व्यक्ति और 2S (सीटिंग) क्लास का किराया ₹190 प्रति व्यक्ति होगा.
समय की भारी बचत
यह ट्रेन कोलाड से शाम 5 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे वर्ना पहुंच जाएगी. इस तरह ट्रेन से सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा हो जाएगा. वहीं, अगर आप सड़क के रास्ते जाते हैं, तो ट्रैफिक के हिसाब से 20 से 22 घंटे लग जाते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी कार लेकर ट्रेन के चलने से कम से कम 3 घंटे पहले यानी दोपहर 2 बजे तक स्टेशन पहुंचना होगा.
खास बातें एक नज़र में
- एक कार के साथ यात्री: अधिकतम 3 लोग.
- एक ट्रेन में कुल कारें: 40.
- कार का किराया (एक तरफ का): ₹7875.
- ट्रेन से सफर का समय: 12 घंटे.
- सड़क से सफर का समय: 20 से 22 घंटे.
सुरक्षा और नियम
सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. आपकी कार को ट्रेन में बेल्ट से अच्छी तरह बांध दिया जाएगा और आपको अपनी कार का हैंडब्रेक लगाकर रखना होगा. सबसे ज़रूरी बात यह है कि सफर के दौरान किसी को भी कार के अंदर बैठने की इजाज़त नहीं होगी.
एक और ज़रूरी नियम यह है कि अगर किसी ट्रिप के लिए 16 से कम कारों की बुकिंग होती है, तो उस दिन की सर्विस कैंसिल कर दी जाएगी.













QuickLY