Petrol and Diesel Price 7th August : पेट्रोल (Petrol) के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट पर मंगलवार को फिर ब्रेक लग गया. वहीं, डीजल (Diesel) के दाम में भी लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जारी नरमी से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर गिरावट आ सकती है. देश की राजधानी दिल्ली में इन छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को बिना बदलाव के क्रमश: 72.28 रुपये, 74.97 रुपये, 77.93 रुपये और 75.08 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 65.94 रुपये, 68.17 रुपये और 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.