Delhi Khujli Gang: यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं. तो यह खासकर आपके लिए खबर है. भीड़भाड़ वाले इस शहर में खुजली गैंग एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. ऐसे में इस गैंग से सावधान रहने की जरूरत है. यह गैंग सड़क चलते आपका पहले पीछा करता है. फिर पीछे से आपके ऊपर खुजली वाला डाल देता है. जिसके बाद आपके शरीर में खुजली होने लगती है. इस बीच आपके कीमती सामना यह गैंग लेकर फरार हो जाता है.
खुजली गैंग कैसे लोगों को शिकार बनाता है. वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह गैंग किसी के पास पहुंचने के बाद उसके ऊपर पावडर छिडक दिया. जिसके बाद जब वह अपने शरीर क खुजलाने लगता है. यह गैग उसके कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है. वहीं मामले में शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: दिल्ली में ठक-ठक गैंग का आतंक, साकेत कोर्ट की महिला जज की कार से बैग चोरी, जांच में जुटी पुलिस
देखें वीडियो:
दिल्ली पुलिस की माने तो इस तरह की कोई की पहली घटना नहीं है. इस तरह के कई वारदात हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत हैं. बताना चाहेगें कि इससे पहले दिल्ली में ठक-ठक एक्टिव था. यह गैंग भी कुछ ईस तरह से लोगों को अपना शिकार बनाता था.