दिल्ली में ठक-ठक गैंग का आतंक, साकेत कोर्ट की महिला जज की कार से बैग चोरी, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ठक-ठक गैंग (Thak Thak Gang) का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक था कि सड़कों पर आम आदमी को ही वे अपना शिकार बनाते थे. लेकिन अब कोर्ट के जज भी सुरक्षित नहीं है. ताजा घटना दिल्ली के ओखला (Okhla) से आई है. जहां इस गैंग ने साकेत कोर्ट की महिला जज की खड़ी कार से बैग चुरा लिया. कार के पास महिला जज जब पहुंची तो पाया कि उनका बैग कार से गायब है. घटना के बाद पुलिस साकेत कोर्ट की महिला जज के कार से बैग चोरी होने का मामला दर्ज कर  मामले की जांच कर रही है.

खबरों के अनुसार घटना 24 सितंबर की है जब साकेत कोर्ट की महिला अतीरिक्त सेशन जज अपने किसी काम के सिलसिले में वह ओखला आई हुई थीं. जो वह अपने बैग को कार में ही छोड़ दिया था. बाद में वह जब कार में आकर दुबारा बैठीं तो देखा कि उनका बैग कार से गायब है. यह भी पढ़े: दिल्ली में ठक- ठक गैंग का आतंक, चंद रुपये के लालच देकर उड़ा देते है लाखों रूपये, देंखे Video

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में ठक-ठक गैंग के आतंक का यह पहली घटना नहीं हैं. इसके पहले भी इस तरफ की कई घटनाएं घटित हो चुकी है. लोगों की माने तो यह गैंग पहले यदि आप कार में बैठे हैं तो आपके कार के शीशे पर ठक -ठक करके आपके पैसे या  कुछ अन्य सामान  नीचे  गिरे होने की बात कहकर आपको आवाज देकर कार से बाहर  बुलाते हैं. इसके बात करते-करते  गिरोह में शामिल  अन्य  सदस्य गाड़ी से कीमती सामान को उड़ा देते हैं.