केरल के तिरुवनंतपुरम में सामुदायिक संक्रमण की हुई पुष्टी, 10 दिनों के लिए लगाया गया सख्त लॉकडाउन
केरल (Kerala) में बीते एक दिन में 593 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ राज्य में अब तक कुल 11 हजार 659 कोरोना मामलों की पुष्टी हुई है.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में बीते एक दिन में 593 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ राज्य में अब तक कुल 11 हजार 659 कोरोना मामलों की पुष्टी हुई है. जिसमें से 6 हजार 416 मरीजों का इलाज चल रहा है. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में अकेले 173 नए मामले सामने आए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि महामारी के 60 प्रतिशत मामले लोकल ट्रांसमिशन से जुड़े है. जबकि तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में दो स्थानों पर कोरोनो वायरस के सामुदायिक ट्रांसमिशन की पुष्टि हुई है. संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी को कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए. केरल में कोविड-19 के 623 नये मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 9,500 के पार
तिरुवनंतपुरम की दो तटीय बस्तियों पूंथुरा और पुल्लुविला में सामुदायिक संक्रमण होने की वजह से जिले में मौजूदा लॉकडाउन से कोई छूट नहीं दी गई है. इन क्षेत्रों में दस दिनों की अवधि के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. यह निर्णय जिले के तटीय क्षेत्रों में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसारण के मद्देनजर लिया गया है. तिरुवनंतपुरम जिला कलेक्टर ने जिले के तटीय क्षेत्रों को संक्रमण के हिसाब से तीन भागो में बांटा है. जहां 18 जुलाई की आधी रात से लेकर 28 जुलाई की आधी रात तक सब कुछ बंद रखा जाएगा.
गौरतलब हो कि देश में कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों की स्वास्थ्य होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में भारत में रिकवरी रेट 63 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में देश में 3 लाख 61 हजार 024 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 34 लाख 33 हजार 742 टेस्ट किए गए हैं जिससे प्रति मिलियन जनसंख्या पर टेस्ट की संख्या 9734.6 हो गई है.