कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था. इसके पीछे मंशा थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से न फैले. क्योंकि श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपने आराध्य देव की दर्शन करने धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं. लेकिन अब लॉकडाउन में नए नियमों के साथ थोड़ी ढील दी जाने लगी है. जिसमें मंदिरों को फिर से खोला जा रहा है. इसी कड़ी में केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर फिर भक्तों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान विष्णु का प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर मंदिर को लेकर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके साथ भक्त भगवान का दर्शन कर सकेंगे.
बता दें कि जिला प्रशासन ने केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर बुधवार से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला लिया है. मंदिर में दर्शन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे दीपराधना के समय तक करने की अनुमति दी जाएगी. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा है कि मंदिर दर्शन के समय भक्तों को एक दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण फॉर्म और आधार कार्ड की एक प्रति रखनी होगी. एक समय में 35 व्यक्तियों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी और एक दिन में भक्तों की कुल संख्या 665 तक सीमित रहेगी.
ANI का ट्वीट:-
Devotees have to register online one day prior to darshan & keep a copy of registration form & Aadhaar card at the time of temple visit. 35 persons will be allowed inside the temple at a time & the total number of devotees in a day will be restricted to 665: Temple administration https://t.co/DlyzXM6NCE
— ANI (@ANI) August 25, 2020
गौरतलब हो कि अन्य राज्यों की भांति केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को राज्य में 1,242 नए COVID-19 मामले सामने आए. जबकि 1,238 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज की गई थी. वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 20,323 हो गई है. अब तक प्रदेश में 38,887 रिकवरी और 234 मौतें दर्ज की गई हैं.