तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर बरकरार है. यहां लगभग हर रोज 20 हजार से अधिक कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं. इस बीच पिनाराई विजयन की सरकार ने 11 अगस्त यानी आज से मॉल में दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. ये दुकानें अन्य दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार फिर से खुलेंगी. इन्हें सभी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. दुकान खुलने का समय सप्ताह में छह दिनों के लिए सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक होगा. रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. COVID-19: केरल से तमिलनाडु जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी.
सरकारी आदेश के अनुसार, मॉल के एंट्री गेट पर तैनात अधिकारियों को सभी COVID-19 संबंधित मानदंडों का पालन करना होगा जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिले. अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि मॉल में घुसने वाले हर व्यक्ति ने मास्क पहना हो, उसका तापमान चेक किया जाए और उसे हैंड सैनेटाइजर दिया जाए. इसके साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
केरल में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
केरल जहां पहले से कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं वहां पाबंदियों में छूट संक्रमण को बढ़ा सकती है. केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले सात दिनों में सामने आए COVID-19 के आधे से अधिक मामले केरल से हैं.
केंद्र की चेतावनी
इस बीच केरल के आठ जिलों का दौरा कर चुकी छह सदस्यीय एक केंद्रीय टीम ने कहा है कि एक अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य में COVID-19 के करीब 4.6 लाख मामले सामने आ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सभी आठ जिलों में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक पाई गई और कुछ स्थानों पर यह बढ़ती हुई पाई गई. 80 प्रतिशत से अधिक मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं. टीम ने हाल में कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, मलप्पुरम, अलप्पुझा, कोल्लम, पथनमथिट्टा और तिरूवनंतपुरम जिलों का दौरा किया था.
केंद्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक डॉ सुजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि ओणम का त्योहार (20 अगस्त) नजदीक आने के साथ अनलॉक (पाबंदियां हटाने की) गतिविधियों और पर्यटन स्थलों को खोलने से चुनौती बढ़ गई है और यह चिंता का विषय है. केंद्रीय टीम ने कहा, राज्य की 55 प्रतिशत आबादी को अब भी संक्रमण होने का खतरा है.
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आए और 152 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 18,493 लोग संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,71,985 हो गई है.