नई दिल्ली: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. जहां उत्तर भारत के इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात 'फेंगल' से भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में मौसम ने चिंता बढ़ा दी है. चक्रवात 'फेंगल' गहराता जा रहा है, जिससे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा मंडरा रहा है. तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडचेरी और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में हालात बिगड़ने की आशंका है. आइए, जानते हैं कि कल देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को दिल्ली ने इस सर्दी की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की, जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली, यूपी और बिहार में दृश्यता कम होने का अनुमान है. दिन के तापमान में भी गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
कल कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 29 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कारईकाल, कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम में भारी से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
29 नवंबर मौसम अपडेट
Rainfall Warning : 29th November 2024
वर्षा की चेतावनी : 29th नवंबर 2024
Press Release Link (28-11-2024): https://t.co/uxCd7oup4j#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #andhrapradesh #kerala #karnataka @moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/QSeLCF9X64
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 28, 2024
चक्रवात 'फेंगल' का खतरा: तमिलनाडु में अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात 'फेंगल' त size" >A+