Kerala Plane Crash: कैप्टन दीपक वसंत साठे की मां नीला साठे ने कहा- वह महान बेटा था और जरूरत में दूसरों की मदद करने वाला इंसान था
कैप्टन दीपक वसंत साठे और उनके माता-पिता (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) प्लेन क्रैश (Kerala Plane Crash) में जान गंवाने वाले पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे (Captain DV Sathe) की मां नीला साठे (Neela Sathe) ने ANI न्यूज एजेंसी के साथ बात करते हुए कहा कि वह एक महान बेटा था और हमेशा जरूरत में दूसरों की मदद करने वाला इंसान था. उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन दीपक वसंत साठे के शिक्षक अब भी उनकी सराहना करते हैं. बता दें कि पूर्व वायुसेना अफसर दीपक वसंत साठे और उनके सह पायलट अखिलेश कुमार (Akhilesh Kumar) ने आखिरी समय तक विमान को बचाने की पूरी कोशिश की. साठे और अखिलेश कुमार हादसे को टाल तो नहीं पाए, लेकिन उन्होंने अपनी जान देकर विमान में मौजूद कई यात्रियों की जान बचाने में कामयाब रहे.

बता दें कि केरल के कोझीकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने के बाद भीषण हादसे का शिकार हो गया था. रनवे से फिसलने के बाद एयर इंडिया का विमान खाई नुमा बड़े गढ्ढे में जा गिरा. इस दुर्घटना में विमान का नोज यानी आगे हिस्सा छतिग्रस्त हो गया था.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसला विमान, दोनों पायलटों समेत 17 की मौत

यह हादसा इतना भयंकर था कि विमान दो टुकड़ों में टूट गया. वहीं ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. जिसमें विमान के पायलट और को पायलट भी शामिल हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकरी देते हुए बताया कि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी.