तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. तेंदुए (Leopard) को मारने और उसका मांस खाने के आरोप में इडुक्की (Idukki) जिले से पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को तेंदुए का मांस पकाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ जिले में तेंदुए की करंट लगने से हुई मौत, दांत-नाखून और पूंछ को नहीं पहुंचा नुकसान
मिली जानकारी के मुताबिक इडुक्की में रहने वाले पांच ग्रामीणों ने छह साल के एक तेंदुए को मार डाला और उसके बाद उसके मांस को पकाकर खाना चाहते थे, इस बीच अधिकारियों ने छापा मारकर सभी को पकड़ लिया. मौके से तेंदुए के पके हुए मांस, कच्चे मांस, दांत, नाखून और खाल बरामद किया गया है.
यह घटना वन विभाग के मनकुलम रेंज (Mankulam Range) के तहत मुनीपारा (Munipara) इलाके की है. आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मनकुलम रेंज के एक वन अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मुनीपारा में एक निजी क्षेत्र में छह वर्षीय नर तेंदुए को आरोपियों ने मार डाला. इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य तेंदुए के शरीर के अंगों की तस्करी करना था.
उल्लेखनीय है कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने कई पहल शुरू किये है. जिस वजह से पिछले कुछ सालों में भारत में तेंदुए की आबादी बढ़ी है. देश के अधिकतर राज्यों में विशेषकर मध्य भारत में तेंदुओं की संख्या अधिक बढ़ी है. तेंदुए की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र सबसे ऊपर हैं. अवैध तस्करी के चलते तेंदुए पूरी दुनिया में वर्षों से खतरों का सामना करते आ रहे हैं.