तिरुवनंतपुरम, 7 अक्टूबर : केरल के राजधानी शहर के बाहरी इलाके में स्थित पल्लियोडु गांव में पेशे से ठेकेदार एक व्यक्ति नारियल के पेड़ के ऊपर बैठ गया और बकाया न मिलने पर नीचे कूदने की धमकी देने लगा. जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार ने एक मकान बनाया था, लेकिन मालिक पैसे देने से इनकार कर रहा है.
सुरेश का कहना है कि उसे घर के मालिक से 4.80 लाख रुपये का बकाया लेना है. इसके लिए उसने तमाम कोशिश की, लेकिन सब बेकार गई. पुलिस और फायर फोर्स के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उसे पेड़ से कूदने के लिए मना रहे हैं और मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की बात कह रहे है. यह भी पढ़ें :यूपी के शामली मे मां ने डांटा, तो लड़की ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
लेकिन सुरेश का कहना है कि उसके बैंक खाते में पैसा जमा होने के बाद ही वह नीचे आएगा. जब तक उसके मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर का एसएमएस अलर्ट नहीं आता, तब तक वह पेड़ से नीचे नहीं आएगा. सुरेश का कहना है कि पुलिस भी इस मामले में उसकी मदद नहीं कर रही है, इसलिए उसने यह कदम उठाया. खबर फैलते ही, कई टीवी न्यूज चैनल भी मौैके पर पहुंच गए.