Kerala: पत्नी की हत्या कर घर के आंगन में दफनाया, 17 महीने बाद पति गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

कोच्चि, 13 जनवरी : केरल (Kerala) के कोच्चि में एक व्यक्ति को करीब 17 महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके भाग जाने का दावा करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. 16 अगस्त, 2021 को उसकी 32 वर्षीय पत्नी रेम्या के रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में पुलिस ने उससे तीन दिनों तक पूछताछ की, जिसके बाद सजीवन को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अनुसार, सजीवन ने आखिरकार स्वीकार किया कि 16 अगस्त, 2021 को उसका और उसकी पत्नी रेम्या का झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

दिन में शव को अपने घर में रखने के बाद कार के बरामदे के पास गड्ढा खोदा और रात में वहीं दफना दिया. बाद में उसने अपने बच्चों से कहा कि उनकी मां किसी और के साथ चली गई है और उन्हें एक राज रखने को कहा, क्योंकि इससे सभी के भविष्य पर असर पड़ेगा. इसके बाद उसने अपने बच्चों को सिखाया कि यह बताया जाए कि वह बेंगलुरु में कोर्स करने गई है, ताकि विदेश में नौकरी कर सके. यह भी पढ़ें :Maharashtra: अजमेर से आ रही बस में सवार शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

तब सजीवन ने पुलिस में एक व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन रेम्या के भाई को यकीन नहीं हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, उसके बाद से कुछ नहीं हुआ. केरल पुलिस द्वारा दो महिलाओं की कथित रूप से मानव बलि प्रथा के तहत हत्या किए जाने की सनसनीखेज खबर के बाद लापता हुए सभी मामलों को फिर से खोलने का फैसला करने के बाद चीजें बदल गईं, राज्य में कई महिलाओं के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए.

पुलिस सजीवन पर कड़ी नजर रख रही थी और उसे कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया. इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस को लगा कि वह कुछ छिपा रहा है और उससे गहन पूछताछ की, जिससे वह टूट गया और अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने अब तक शवों को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है और वैज्ञानिक जांच के बाद क्या पुलिस इस बात की पुष्टि कर पाएगी कि शव रेम्या का है.